कोविड-19 संक्रमण महामारी की उचित रोकथाम हेतु जिलाधिकारी बागेश्वर ने दिये अधिकारियों को निर्देश


बागेश्वर(दीपक जोशी): 
कोविड-19 संक्रमण महामारी के कारण देश के विभिन्न राज्यों व प्रदेश के विभिन्न जनपदों से प्रवासी अपने घर लौट रहें हैं, जनपद में आने वाले सभी प्रवासियों का चिकित्सा परीक्षण, डाटा बेस तैयार कर उन्हें उनके गन्तव्य तक पहुंचाने तथा उन्हें फैसिलिटी व संस्थागत क्वारंटीन कियें जाने के संबंध में की गयी तैयारियों आदि के संबंध में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जिला कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक आहूत की। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि लॉकडाउन अवधि में देश के विभिन्न राज्यों एवं राज्य के विभिन्न जनपदों से आ रहें प्रवासियों को अनिवार्य रूप से 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाना हैं, जिसके लिए ग्राम स्तर पर पंचायत भवन एवं विद्यालयों में बनायें गयें फैसिलिटी क्वारंटीन सेंटर में सभी आवश्यक सुविधायें विद्युत, पेयजल एवं शौचालय का उचित प्रबंधन हो तथा उनके खाने-पीने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने अधि0अभि0 विद्युत को निर्देश दियें कि जिन विद्यालयों को फैसिलिटी क्वारंटीन हेतु तैयार कियें गयें हैं, ऐसे सेंटरों में विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दियें तथा जल संस्थान को इन सेंटरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दियें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जनपद में बाहरी राज्यों एवं राज्य के विभिन्न जनपदों से काफी संख्या प्रवासी आ रहें हैं, जिन्हें ग्राम स्तर पर क्वारंटीन किया जानाा हैं यदि ग्राम स्तर पर उचित व्यवस्था न हो तो ऐसी दशा में यह जरूरी हैं कि सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्ग्ात सभी होटलों को तत्काल रूप से अधिग्रहण करना सुनिश्चित करें, ताकि आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटीन करने में कोर्इ कठिनार्इ न हो। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दियें कि उनके क्षेत्रान्तर्ग्ात गठित बी0आर0टी0 एवं सी0आर0टी0 टीमों के माध्यम से ग्राम स्तर पर क्वारंटीन कियें जाने वाले व्यक्तियों की जानकारी ले यदि किसी ग्राम पंचायतों में कोर्इ समस्या आती हैं तो इसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दें, तथा ग्राम स्तर पर गठित समिति द्वारा आने वाले लोंगो का विशेष रूप से ख्याल रखा जाय। उन्होंने कहा कि आने वाले सभी व्यक्तियों का गहनता एवं संवेदनशीलता के साथ स्वास्थ परीक्षण एवं डाटा बेस तैयार किया जा रहा हैं, उसके बाद ही उन्हें उनके गन्तव्य को रवाना किया जा रहा हैं, इसलिए यह जरूरी हैं कि संबंधित व्यक्तियों की सूची संबंधित ग्राम प्रधान को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराते हुए उन्हें दूरभाष से भी अवगत कराया जाय ताकि वे गांव में पहुंचने वाले प्रवासियों के लिए उचित जानकारी उपलब्ध हो सकें। जिलाधिकारी ने  सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दियें कि जनपद में आने वाले प्रवासियों को उनके गन्तव्य तक भेजने के लिए वाहन चालको को अनिवार्य रूप से आवश्यक दिशा निर्देश दियें जाय तथा वे किसी भी प्रवासियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाये बिना कहीं भी बीच रास्ते में वाहनों को न रोके। उन्होंने संबंधित अधिकारियेां को यह भी निर्देश दियें हैं कि होम एवं फैसिलिटी क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन कियें जा रहे व्यक्तियों को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी गाइडलार्इन का कडार्इ से अनुपालन करायें तथा सभी व्यक्तियों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, काण्डा योगेन्द्र सिंह, कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड़ जयवर्द्धन शर्मा, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानंद पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला पंचायतराज अधिकारी रामपाल सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, खंड विकास अधिकारी बागेश्वर आलोक भण्डारी, कपकोट गंगा गिरी गोस्वामी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
 
 साथ ही कोविंड-19 संक्रमण महामारी के कारण देश के विभिन्न राज्यों व प्रदेश के विभिन्न जनपदों से जनपद में लौट रहें प्रवासी के लिए बनायें गयें संस्थागत क्वारंटीन सेंटरों हेतु तैनात कियें गयें नोडल अधिकारियों एवं स्वास्थ विभाग की टीम के साथ जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जिला कार्यालय में एक आवश्यक बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारियों से कहा कि बाहरी राज्य से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटीन कियें जाने हेतु बागेश्वर शहर होटलों को अधिग्रहण किया गया हैं, जिसमें आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटीन के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थायें संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जायेगी तथा स्वास्थ टीम द्वारा स्वास्थ परीक्षण कराया जायेंगा। उन्होने कहा कि जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी दी गयी हैं वह अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन सतर्कता के साथ करें। संस्थागत क्वारंटीन कियें जा रहें व्यक्तियों को किसी प्रकार की कोर्इ परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय तथा उन्हें क्वारंटीन हेतु जारी दिशा निर्देशों का कडार्इ से अनुपालन कराया जाय। उन्होंने कहा कि होटल में कार्य करने वाले कार्मिको को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दियें जाय। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दियें हैं कि क्वारंटीन कियें गयें सभी व्यक्तियों को बिना स्वास्थ परीक्षण एवं डॉक्टरो के परामर्श बिना किसी भी दशा में अपने स्तर से न जाने दें, इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाय कि संबंधित व्यक्ति के लिए डॉक्टरो की सलाह एवं अन्य औपचारिकतायें पूर्ण होने के उपरान्त ही उन्हें उनके गन्तव्य के लिए भेजा जाय। जिलाधिकारी ने इस कार्य में लगे अधिकारियों एवं डाक्टरों से कहा कि वे भी पूर्ण सतर्कता के साथ कार्य करें तथा अपने स्वास्थ का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारी एवं डॉक्टरो से संस्थागत कियें गयें व्यक्तियों को अपना मोबार्इल नंबर उपलब्ध कराने को भी कहा ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोर्इ असुविधा होती हैं तो वह संपर्क कर सकें। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि होटलों में कियें गयें संस्थागत क्वारंटीन व्यक्तियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप ही की जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0बी0एस0रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वी0के0सैक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एस0 पी0 त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, सहित संबंधित नोडल अधिकारी एवं डाक्टरों की टीम उपस्थित रही।
साथ ही  इंसीडेण्ट कमाण्डर बिलौना बस अड्डा बागेश्वर ने अवगत कराया हैं कि आज अपरान्हन दो बजे तक स्टेजिंग एरिया बिलौना बागेश्वर में विभिन्न प्रांतों से जिसमें राजस्थान, चंडीगढ, नोयडा, पंजाब, हरियाणा, मुबर्इ तथा उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून तथा रूडकी से 135 प्रवासी पहुंच चुकें हैं, जिन्हें हल्द्वानी से उत्तराखंड परिवहन निगम की 5 बसों से स्टेजिंग एरिया बिलौना में लाया गया। स्टेजिंग एरिया में पहुंचे सभी व्यक्तियो का स्वास्थ परीक्षण व थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ उनका डाटा तैयार किया जा रहा हैं। जनपद में पहुंचने पर इन यात्रियों को जिला प्रशासन की ओर से लंच पैकेट, पानी  की बोतल के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए दूध भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं। स्वास्थ परीक्षण एवं डाटा तैयार करने के उपरान्त उन्हें होम क्वांरटीन के लिए उकने गन्तव्य को रवाना किया जा रहा हैं।