जमदग्नि ऋषि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए एक लाख रुपये



देहरादून।      जमदग्नि ऋषि कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा एक लाख रुपये का सहयोग मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया है। राजपुर विधायक खजान दास एवं कंपनी के निदेशक व भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इस धनराशि का चेक आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा है। इस मौके पर कम्पनी से जुड़े नीरज भारती,  दीपक परमार , विकास मित्तल व नितिन गोयल भी उपस्थित थे।


 मनवीर सिंह चौहान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के जन सम्पर्क अधिकारी भी हैं। उन्होंने कहा है कि देश ही नही बल्कि प्रदेश भी कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है और इस संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र तथा प्रदेश सरकार अपने अपने स्तर पर पुरजोर प्रयास में जुटी हुई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रदेशों से लौट रहे प्रवासी अपनी जिम्मेदारी को समझें और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुसरण कर अपने आप को और अपनों को सुरक्षित करें ।