-चार दिनों तक चलेगा गंगानी वसन्तोत्सव (कुंड की जातर) मेला
बड़कोट। द्वारिका सेमवाल
धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पौराणिक गंगानी वसंतोत्सव (कुंड की जातर) मेले का पारंपरिक परंपरानुसार गुरुवार को रंगारंग आगाज हो गया है। दोपहर में पूजा अर्चना के बाद विधिविधान के साथ बाबा बौखनाग, तटेश्वर महादेव एवं मां भद्रकाली की डोलियों के सानिध्य में बतौर मुख्यातिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रिया लाल एवं ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार ने रीबन काट कर मेले का शुभारंभ किया। चार दिवसीय यह गंगानी वसंतोत्सव 16 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
मेले के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार ने कहा कि हमारे यह पौराणिक मेले हमारी धरोहर हैं। इन मेलों (जातरों) से हमारी पुरानी परंपरा जुड़ी हुई। इस परंपरा को बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य है। जिससे इन्हें संजोए रखकर हम अपनी आने वाली पीढ़ी को विरासत के रूप में सौंप सकें। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अभी अतिथियों एवं मेलार्थियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने कहा कि यह हमारी पौराणिक परंपरा है।
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा विजय दिव्यांग स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही तांदी एवं रासो नृत्य के साथ साथ नरेश ज्वाला, पीके मस्ताना, सजान राज एंड पार्टी द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिनका मेलार्थियों ने खूब लुत्फ उठाया। वहीं मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगे हैं, जिनके माध्यम से मेले में आए ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। लोगों ने मेले में लगी चर्खी आदि का भी खूब लुत्फ लुत्फ उठाया। साथ ही श्रद्धालुओं ने यहां त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, ब्लाक प्रमुख सरोज पंवार, बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, नौगांव नगर पंचायत अध्यक्ष शशिमोहन राणा, पूर्व भजपा जिलाध्यक्ष, श्याम डोभाल, ज्येष्ठ उपप्रमुख कृष्ण राणा, कनिष्क उपप्रमुख दर्शनी नेगी, जयेंद्र सिंह रावत, सुमन प्रसाद डिमरी, कुलदीप बिजल्वाण, जिला पंचायत से अमित डिमरी, विक्रम रावत, रघुवीर बिष्ट, मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में मेलार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश भारती ने किया।